Thursday, September 19, 2024
Homeविशेष‘बिसलरी’ छोड़कर लोगों की हीरो बन रही जयंती  

‘बिसलरी’ छोड़कर लोगों की हीरो बन रही जयंती  

जयंती चौहान रातों रात देश भर में चर्चा का विषय बन चुकी हैं! कारण है उनका फैसला! बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन जयंती ने 7000 करोड़ रुपए में बिकने जा रही बिसलेरी  को छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया है! अब उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराते हुए लिंक्डइन प्रोफाइल पर सिर्फ एक लाइन लिखकर अपने दिल की बात कह दी। जिसके बाद लोगों का जीवन का प्रति नजरिया बदल सकता है!

जयंती ने लिखा “हर कहानी के दो पहलू होते हैं”। उन्होंने अपनी इस एक लाइन से उन तमाम लोगों को जवाब दे दिया, जो कंपनी के बिकने के लिए उन्हें दोषी बता रहे हैं। जयंती ने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनके पोस्ट के कयास लगाए जा रहा है कि वो अपने दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। बिसलेरी बिकने की सिर्फ एक वजह सामने आई है, जो रमेश चौहान ने बताई है। लोगों को इंतजार हैं कि कब जयंती अपना वर्जन लोगों के सामने रखेंगी।

जयंती ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइन पर एक और पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी फोटो शेयर की । उन्होंने लिखा कि- ” मेरा वर्जन जाने बिना ही मुझे प्रस्तुत किया जा रहा है।” जयंती ने बिना कुछ कहे उन मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जताई, जिसमें बिसलेरी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर उन्हें विलेन के रूप में दिखाया जा रहा है। पिता से विरासत में मिली कंपनी को उन्होंने 14 सालों तक सफलता से चलाया है। जब वो मजह 24 साल की थीं, तब से ही बिसलेरी में अहम पदों पर जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। दिल्ली-मुंबई में बिसलेरी की ऑफिस शुरू करने के अलावा कंपनी के मार्केटिंग, एडवर्टाइजमेंट , ब्रांड प्रमोशन, सेल्स की जिम्मेदारी जयंती संभालती हैं। बिसलेरी को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने वाली जयंती हैं। इन सबके के बाद अगर वो इस कंपनी से अलग हो रही हैं तो जरूर कोई बड़ी वजह होगी। जिस कंपनी को उन्होंने पिता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अब तक चलाया अगर उसे छोड़ रही हैं तो कोई वाजिब कारण होगा। ऐसे में ये कहना कि उनकी रूचि नहीं है या वो काम नहीं करना चाहती, ये गलत होगा। जयंती के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा -जिस कंपनी को जयंती इतने सालों तक संभालती रहीं, अब ये कहना कि वो उसे संभालना नहीं चाहतीं या फिर उसके बिकने के लिए वो जिम्मेदार हैं, ये सही नहीं है। लोग उनके फैसले पर उनके साथ खड़े दिख रहे हैं और उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं। फैशन डिजाइनिंग और स्टाइलिंग में महारथ रखने वाली जयंती हो सकता है अपना नया कारोबार शुरू करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments