Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिअंतर्राष्ट्रीयपीएम मोदी ने गंभीर मुद्दे उठाए तो वाइडेन को हंसने पर भी...

पीएम मोदी ने गंभीर मुद्दे उठाए तो वाइडेन को हंसने पर भी मजबूर कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद और विश्व शांति को लेकर दोनों देश गंभीर नजर आए। हालांकि इस बीच कुछ पल ऐसे भी रहे जब व्हाइट हाउस हंसी-ठहाकों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति वाइडेन का भारत लिंक याद कराया तो उनके सरनेम के तार इंडिया से जोड़ दिए। राष्ट्रपति से मिलते ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने साथ आपके सरनेम को लेकर कागजात भी लाया हूँ। यह सुनते ही बाइडेन अपनी हंसी नहीं रोक सके।

पीएम मोदी  ने यूएस प्रेसिडेंट कहा, ‘आपने भारत में बाइडेन सरनेम का जिक्र किया था. मैंने इससे जुड़े काफी कागजात ढूंढने की कोशिश की है. मैं इनमें से काफी कागजात अपने साथ भी लाया हूं. शायद आप इस मामले को आगे बढ़ा सकते हैं’. यह बात सुनते ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हंसना शुरू कर दिया. इस दौरान, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के भारत कनेक्शन पर भी चर्चा हुई। दूसरी ओर क्वाड शिखर सम्मेलन  में एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे घेरा गया। क्वाड देशों अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं ने दक्षिण एशिया में ‘पर्दे के पीछे से आतंकवाद का इस्तेमाल’ (आतंकवादी प्रॉक्सी) के प्रयोग की निंदा की. उनका इशारा पाकिस्तान की तरफ था. नेताओं ने आतंकवादी संगठनों को किसी भी समर्थन से इनकार करने के महत्व पर जोर दिया, जिसका उपयोग सीमा पार हमलों सहित आतंकवादी हमलों को शुरू करने या साजिश रचने के लिए किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments