सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन मुस्कराए लखनऊ चैप्टर का शुभारम्भ
लखनऊ | मुस्कराए उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को मुस्कराए लखनऊ चैप्टर का शुभारम्भ किया गया| इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो के साथ मिलकर आयोजित मुस्कराए लखनऊ परिचर्चा में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने जीवन में उम्मीद से भरे मुस्कराते अनुभवों को साझा किया|
मुस्कराए लखनऊ की ओर से आयोजित परिचर्चा में मुस्कराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के संस्थापक और कानपुर स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सिधांशु राय ने कहा कि हमारा शहर लखनऊ अपनी तहजीब के लिए प्रसिद्ध है परंतु अब हम लोग मिलकर लखनऊ को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करेंगे l उन्होंने कहा मुस्कुराए लखनऊ में हर वर्ग एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि जैसे उद्यमी, शिक्षक, चिकित्सक, एडवोकेट, समाजसेवी, मोटीवेटर थिंक टैंक के रूप में सम्मिलित रहेंगे जो शहर के विकास जैसे: पर्यटन प्रोत्साहन, यातायात जागरूकता, शैक्षिक उन्नयन, सुलभ स्वास्थ्य, नवाचार एवं स्टार्टअप इत्यादि क्षेत्र में प्रभावी रणनीतियां बनाकर विभिन्न विभागों को सहयोग प्रदान करेंगे l
मुस्कराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि संस्था समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है| फिर चाहे छात्रों को करियर में दिशा देने का कार्य हो या फिर शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए छोटे- छोटे प्रयास हों| प्रदेश में स्टार्टअप से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने में संस्था निरंतर प्रयासरत है|
प्रदेश भाजपा सहप्रभारी डॉ संजय शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है| समस्या को अब समस्या नहीं बने रहने दिया जाता है| बल्कि उनका तत्काल मिस्तरण होता है जिससे लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ रही है| लखनऊ मेट्रो के उपमहाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने कहा कि मुस्कराए लखनऊ एक अभियान है जिससे सभी जुड़े हैं| मेट्रो का भी उद्देश्य यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है| यह प्रयास निरंतर जारी है| जाने- माने कवि और व्यंग्यकार सूर्य कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुस्कराने से न सिर्फ हम प्रसन्न होते हैं बल्कि सामने वाले के चेहरे पर भी ख़ुशी बिखेर देते हैं| बॉडीलाइन के निदेशक और स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सरनजीत सिंह फिटनेस मन्त्र दिया| अनिल सिंह ने बताया कि लखनऊ अब इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण अंग के रूप में उभर रहा है| जिससे लोगों को इससे रोजगार मिल रहा है| आर्ट ऑफ लिविंग की अंजली सेठ ने जीवन जीने की कला बताई| वरिष्ठ साहित्यकार अलका प्रमोद ने शहर लखनऊ से रू- ब- रू कराया| मुस्कराए लखनऊ के संयोजक मनीष शुक्ल ने कहा कि संस्था सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक समेत प्रत्येक क्षेत्र में लोगों को जोड़ने के लिए पुल का कार्य करेगी|
संचालन सीनियर एंकर शिखा मल्होत्रा ने किया| महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने ज्वेलबॉक्स समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया| कार्यक्रम में नृत्य विधा में रिकार्ड होल्डर गिन्नी सहगल, आरजे ज़रीन, वरिष्ठ पत्रकार नितिन कुमार, नेशनल स्विमिंग कोच प्रशांत कुमार, स्तंभकार अरविन्द जयतिलक समाजसेवी महेंद्र मिश्रा, हितेश चांदना, आई पी पाण्डेय, अनिल सिंह व ज्वेलबॉक्स से आशीष आदि को सम्मानित किया गया| अवसर पर लखनऊ मेट्रो मुस्कुराए उत्तर प्रदेश मुस्कुराए कानपुर के प्रतिनिधियों सहित उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी हेमन संत डॉ वैभव सचान शिखा अग्रवाल सीमा निगम डॉ कल्पना सिंह मनीष दयाल मीनाक्षी पलित पंकज शर्मा रंजना सिंघल निहाल निगम इत्यादि उपस्थित रहे|