कांग्रेस की ओर से बीएमसी के मेयर पद चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट
अब AAP के ‘मैंटोर मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेता
ऐसा लग रहा रहा हैं एक्टिंग और समाज सेवा में भूमिका निभाने के बाद सोनू सूद अब राजनीति की राह पर बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले यह चर्चा शुरू हुई कि कांग्रेस बीएमसी के चुनाव में सोनू सूद को मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतार सकती है। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता सोनू सूद की आज शुक्रवार (27 अगस्त) को मुलाकात हुई है। आम आदमी पार्टी (आप) के ”देश के मैंटोर” कार्यक्रम के सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बने हैं। सीएम केजरीवाल और सोनू सूद की ये मुलाकात मुख्यमंत्री के दिल्ली में आवास पर हुई है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद सोनू सूद और सीएम केजरीवाल ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें जानकारी दी गई है कि सोनू सूद ”देश के मैंटोर” अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे।” वहीं सोनू सूद ने कहा है, ”आज दिल्ली सरकार ने ”देश के मैंटोर” का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं, इस अभियान के तहत तो तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।