- पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिखा ‘राजपूत बॉय’ फोरएवर
टीम इंडिया के खिलाड़ियों में आजकल अपनी जाति बताने की होड़ शुरू हो गई है। इसको कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ को खिलाड़ियों का उनकी जाति बताना अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल होने लगे। जडेजा इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं और उन्होंने वहां से एक ट्वीट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि राजपूत बॉय फोरएवर. यानी हमेशा के लिए राजपूत. जय हिंद!. जडेजा का यह ट्वीट लोगों को पंसद नहीं आया और ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए. लोग उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत देने लगे।
जडेजा के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आप से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. आपका रंग, रूप और धर्म मायने नहीं रखता. हम आपको हमेशा से प्यार करते रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है. जड्डू से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी. ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. शर्मनाक!