गाँवों में भी अब बड़े परदे का पोस्टर फाड़कर हीरो निकलेगा! केंद्र सरकार ने गावों में मनोरंजन और सूचना की धारा बनाने के लिए पहल की है! कॉमन सर्विस सेंटर -सीएससी ने ऐलान किया है कि मार्च 2023 तक वो गांवों में 500 सिनेमा हॉल खोलने जा रहा है! सीएससी ने अक्टूबर सिनेमाज के साथ समझौता पत्र पर साइन किए हैं!
केंद्र सरकार गावों तक विकास की धारा बहाने के लिए करीब एक लाख स्मॉल मूवी थियेटर खोलेगी! ये सिनेमा हॉल मनोरंजन के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगी! योजना के अनुसार वर्ष 2023 के अंत तक भारत में 500 सिनेमा हॉल शुरू किये जाएंगे! इसमें 100 से 200 लोगों के बैठने की क्षमता होगी! ये गांवों में सीएससी की गतिविधियों के लिए हब के तौर पर काम करेंग!