Tuesday, December 3, 2024
Homeमत सम्मतबिंदास बोलद कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड से लेकर देश की राजनीति के दो चेहरे...

द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड से लेकर देश की राजनीति के दो चेहरे आमने- सामने

चार साल के शोध के बाद सप्ताह भर पहले रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने चालीस साल पुराने जख्मों को ताजा कर दिया है। 1980 के दशक से लेकर 90 के शुरुआती दौर तक अलगाव और आजादी के नाम पर वहीं के मूल निवासियों को जघन्य प्रताड़ना से गुजरना पड़ा।  इस दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित इस फिल्म ने एकबार फिर उन दर्द की याद दिला दी बल्कि पंडितों के हक की आवाज भी पूरे देश में गूंजने लगी। लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। साथ ही बॉलीवुड को दो धड़ों में बाँट दिया। एक ओर जहां फिल्म के समर्थन में आवाज उठ रही हैं। तो कुछ लोग फिल्म फिल्म को नफरत से भरी बता रहे हैं। राजनीति भी फिलहाल दो खेमों में बंटी है लेकिन प्रधानमंत्री पीएम मोदी की ओर से फिल्म की तारीफ के बाद पूरा देश फिल्म को देखने के लिए उमड़ पड़ा है।

 इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री पल्लवी जोशी हैं। 15 करोड़ के  कम बजट में बनी ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 12 मार्च को, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की टीम ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधान मंत्री ने उन्हें बधाई दी और फिल्म की सराहना की। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, और कर्नाटक में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं फिल्म की टीम ने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात की है। भारत की धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दैरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था।  विवेक के मुताबिक वो इस फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा शो पर करना चाहते थे लेकिन कपिल ने मना कर दिया था, हालांकि बाद में अनुपम खेर ने विवाद को शांत करने की कोशिश की। फिल्म के विवाद को देखती हुए हाल में निर्देशक को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है। गौरतलब है कि कश्मीर पर अब तक कई फिल्में बनी हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद, कश्मीर पर आधारित यह पहली फिल्म है। पल्लवी जोशी ने चार साल तक रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया, तब जाकर यह फिल्म अस्तित्व में आई। फिलहाल पूरे देश में फिल्म कि धूम है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments