Wednesday, October 29, 2025
Homeआर्थिकभारत ने दुनियाँ के सबसे बड़े स्टार्टअप से हाथ मिलाया  

भारत ने दुनियाँ के सबसे बड़े स्टार्टअप से हाथ मिलाया  

  • वेवएक्स भारत में एवीजीसी-एक्सआर स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए लिए पूरे देश में 10 नवाचार हब स्थापित करेगा, जिसमें टी-हब एंकर संस्थान होगा
  • समझौता ज्ञापन भारत के मीडिया-टेक पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स, रचनाकारों एवं निवेशकों को जोड़ते हुए नवाचार की एक नई पीढ़ी के लिए मंच तैयार करता है

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स ने भारत के क्रिएटिव, कंटेंट और मीडिया-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप हब, टी-हब के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

वेवएक्स और टी-हब के बीच एमओयू पर वेवएक्स और टी-हब के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू, तेलंगाना सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री संजय कुमार और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया तथा उनका आदान-प्रदान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, सचिव श्री संजय जाजू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत का एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स एवं एक्सटेंडेड रियलिटी) क्षेत्र तेज़ी से विकसित हो रहा है और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख चालक के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि वेवएक्स की संकल्पना मीडिया, मनोरंजन और तीव्र प्रौद्योगिकी में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने तथा रचनाकारों को सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय उत्प्रेरक मंच के रूप में की गई है।

तेलंगाना सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री संजय कुमार ने कहा कि वेवएक्स और टी-हब के बीच साझेदारी रचनात्मक उद्यमिता के लिए एक राष्ट्रव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में मददगार होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह युवा रचनाकारों को व्यक्तिगत प्रतिभागियों से संगठित व्यावसायिक इकाइयों में परिवर्तित करने में मदद करेगी जिससे वे वैश्विक स्तर पर विस्तार कर सकेंगे।

इस सहयोग से भारतीय स्टार्टअप्स को संरचित इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और अवसंरचना एवं नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करके लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। एंकर संस्थान के रूप में टी-हब द्वारा समर्थित, वेवएक्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पूरे भारत में 10 इनक्यूबेशन केंद्र स्थापित करेगा। ये केंद्र एवीजीसी-एक्सआर पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स एवं रचनाकारों के लिए नवाचार केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।

वेवएक्स के संदर्भ में

वेवएक्स, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के अंतर्गत शुरू किया गया एक समर्पित स्टार्टअप उत्प्रेरक प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। मई 2025 में मुंबई में आयोजित वेव्स शिखर सम्मेलन में, वेवएक्स ने 100 से ज़्यादा आशाजनक स्टार्टअप्स को पिचिंग एवं नेटवर्किंग का अवसर प्रदान किया, जिससे सरकारी एजेंसियों, निवेशकों एवं उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ सीधा जुड़ाव संभव हुआ। वेवएक्स लक्षित हैकाथॉन, इंक्यूबेशन, मेंटरशिप और राष्ट्रीय मंचों के साथ एकीकरण के माध्यम से क्रांतिकारी विचारों को समर्थन देना जारी रखता है।

टी-हब के संदर्भ में

टी-हब विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब है जो क्यूरेटेड कार्यक्रमों, बाजार पहुंच, वित्तपोषण के अवसरों और विश्व स्तरीय अवसंरचना के माध्यम से 2,000 से अधिक स्टार्टअप का समर्थन करता है। टी-हब इनक्यूबेटरों के लिए एक प्रमुख इनक्यूबेटर के रूप में भी काम करता है, जो आईडीईएक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) जैसे कार्यक्रमों का समर्थन करने के साथ-साथ एआईसी (अटल इनक्यूबेशन सेंटर) और मैथ (मशीन लर्निंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी हब) जैसी संस्थाओं की मेजबानी एवं पोषण करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments