Tuesday, December 3, 2024
Homeआर्थिक37 वर्षों बाद यूपी में सत्ताधारी पार्टी ने दोबारा बजट पेश किया

37 वर्षों बाद यूपी में सत्ताधारी पार्टी ने दोबारा बजट पेश किया

यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगातार छठवीं बार बजट प्रस्तुत किया। प्रदेश मेन 37 वर्षों बाद किसी एक दल की सरकार को दोबारा बजट पेश करने का मौका मिला है। योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए 6.10 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का बजट पेश कर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए विकास के दरवाजे खोले हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत किया। जिसमें गन्ना किसानों के लिए रिकार्ड भुगतान की बात कही गई। इसके साथ ही निवेश समिट आए चार लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर तीन लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

बजट की खास बातें….

पाँच इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, पाँच एक्‍सप्रेस  

उत्तर प्रदेश 5 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है। लखनऊ एवं वाराणसी में वर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डो तथा कुशीनगर में नवीन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही जेवर में नोएडा ग्रीन फील्ड अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ उत्तर प्रदेश शीघ्र ही 5 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला प्रदेश बन जायेगा।

औद्योगिक विकास  

वित्‍त मंत्री ने कहा कि कोविड कालखण्ड में औद्योगिक निवेश की गति को बनाये रखने हेतु विशेष हेल्प डेस्क संचालित किया गया। राज्य सरकार एक्सप्रेस-वे जलमार्ग हवाई अड्डों तथा अन्य मल्टी मोडल परियोजनाओं के माध्यम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे तथा निर्बाध कनेक्टिविटी के विकास को सुनिश्चित करते हुए त्वरित अवस्थापना विकास को बढ़ावा दे रही है।

इन्वेस्टर्स समिट से 5 लाख से अधिक रोजगार का सृजन

वित्‍त मंत्री ने कहा कि हमने इन्वेस्टर्स समिट -2018 का आयोजन कराया जिसमें प्राप्त 4.68 लाख करोड़ रूपये तक के निवेश प्रस्तावों में से लगभग 03 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों का कार्यान्वयन विभिन्न चरणों में है।  इन निवेशों से 05 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। आगामी 03 जून को इन्वेस्टर्स समिट की तीसरी ग्राऊण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 75 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जायेगा।

पाँच जिलों में एटीएस सेंटर

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि  मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा यूपी के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित।

महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि  

यूपी-112 योजना के दूसरे चरण के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये का प्रावधान प्रस्तावित है। सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने के लिए 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। जनपदीय थानों के लिए सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र / शस्त्र हेतु 250 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और यूपी फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ का निर्माण कराया जा रहा है।

रिकार्ड गन्‍ना भुगतान   वित्‍त मंत्री ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। हमारी सरकार द्वारा पेराई सत्र 2017-2018 से 2021-2022 तक के सापेक्ष 16 मई , 2022 तक 01 लाख 72 हजार 745 करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जो एक कीर्तिमान है। इसमें पूर्व वर्षों की 10 हजार 662 करोड़ रूपये की धनराशि भी शामिल है। यह धनराशि वर्ष 2012 से 2017 के मध्य हुये गन्ना मूल्य भुगतान से हजार 500 करोड़ रूपये अधिक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments