Thursday, December 18, 2025
Home Blog Page 14

बंगाल में चढ़ेगा फुटबॉल का बुखार, 15 लाख छात्रों को मिलेंगे 88000 फुटबॉल

  • फ़ीफ़ा की अगुवाई में फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम शुरू
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान फुटबॉल वितरण कार्यक्रम शुरू किया

कोलकाता : देश भर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में फुटबाल का बुखार छाएगा| इसका शुभारंभ पूर्वोत्तर खासकर पश्चिम बंगाल के स्कूलों से किया जा रहा है| फ़ेडरेशन इंटरनेशनेल डी फ़ुटबॉल एसोसिएशन (फ़ीफ़ा) की अगुवाई में फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम के तहत राज्य भर में 88000 से अधिक फुटबॉल वितरित किए जाएंगे जिससे 15-16 लाख से अधिक विद्यार्थी फुटबाल खेल सकेंगे| इसी कवायद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्‍यक्षता में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) के अंतर्गत फीफा फुटबॉल वितरण कार्यक्रम  का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने किया। इस कार्यक्रम में कोलकाता जिले के 349 स्कूलों में 2487 फीफा फुटबॉल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के सभी जिलों को कवर करते हुए 21 केंद्रीय विद्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया। पूरे राज्य में कुल 88113 फुटबॉल वितरित किए जाएंगे।

फ़ीफ़ा की अगुवाई में फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली प्रणाली के भीतर विद्यार्थियों  के लिए खेल को अधिक सुलभ बनाकर जमीनी स्तर पर फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना है। भारत में, यह कार्यक्रम अखिल भारतीय फ़ुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के समर्थन से डीओएसईएल द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। एफ4एस कार्यक्रम के अंतर्गत, फ़ीफ़ा भारत के अलावा 129 अन्य देशों (जनवरी 2025 तक) के स्कूली विद्यार्थियों  के लिए 9.6 लाख से अधिक फ़ुटबॉल का योगदान दे रहा है। 2024 में ओडिशा जैसे राज्यों में पहले शुरू किए गए कार्यक्रमों की सफलता के आधार पर, पश्चिम बंगाल में एफ4एस कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा है जो स्कूल स्तर से खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इस अवसर पर शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार; पत्‍तन, पोत  परिहवन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर; शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार; संयुक्त सचिव, डीओएसईएल श्रीमती अर्चना शर्मा अवस्थी; मंत्रालय के अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रख्यात खिलाड़ी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के खेल कप्तानों (लड़के एवं लड़कियों) ने अपने विचार साझा किए।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में बताया कि इस पहल के अंतर्गत आज पूरे राज्य में 21 केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को एक साथ फुटबॉल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अकेले पश्चिम बंगाल में 88,000 से अधिक फुटबॉल वितरित किए जाएंगे, जिससे लगभग 15 से 16 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। खेल के प्रति अपने व्यक्तिगत प्रेम को व्यक्त करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक छोटे से स्कूल में एक फुटबॉल भी बच्चों को खेल से जुड़ने और खेलने के लिए वास्तविक जुनून विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। उन्होंने बताया कि फुटबॉल में भागीदारी को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों  के बीच मजबूत खेल संस्कृति का पोषण करने के उद्देश्‍य से देश भर के स्कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे। श्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूल में दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का भी शुभारंभ किया।

डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि एनईपी 2020 में खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों को समग्र शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में परिकल्पित किया गया है। उन्होंने नीति के लचीलेपन और बहुभाषी दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने को रेखांकित किया और एनईपी 2020 की संकल्‍पना   के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और इसके प्रभावी कार्यान्वयन का स्पष्ट रोडमैप प्रदान करने के लिए श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। डॉ. मजूमदार ने कहा कि एनईपी 2020 विद्यार्थियों  के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए शिक्षा और खेल को समान महत्व देती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग का पोषण करता है और फुटबॉल जैसे खेलों में भाग लेना बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और उसे बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

श्री शांतनु ठाकुर ने अपने संबोधन में बच्चों के खेल कौशल को मजबूती प्रदान करने और उन्‍हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में इस तरह की पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में फुटबॉल खेलने के प्रति प्यार और रुचि फिर से जागृत होगी और खेल के साथ उनका जुड़ाव गहरा होगा। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि इस तरह की पहल देश भर में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

श्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में इस पहल की संकल्पना के लिए श्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि फीफा के साथ साझेदारी के माध्यम से देश भर के स्कूलों में विद्यार्थियों  को लाखों फुटबॉल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल से बच्चों में खेलों के प्रति अधिक रुचि पैदा होगी और जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को प्रोत्‍साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप, खेलों को सामूहिक भागीदारी और उत्कृष्टता की खोज के मूल्य को रेखांकित करते हुए शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता दी गई है।

एक मिनट में डेढ़ लाख यात्री बुक कर सकेंगे रेल टिकट

  • 32000 टिकटों की वर्तमान क्षमता का लगभग पांच गुना हो जाएगी
  • यात्री सुविधा और स्मार्ट टिकटिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए आरक्षण प्रणाली को बहुभाषी बनाएगी

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे संपूर्ण यात्रा अनुभव को यात्री-केंद्रित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे के साथ एक यात्री की यात्रा टिकट आरक्षण के चरण से शुरू होती है। रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन सुधारों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टिकट प्रणाली स्मार्ट, पारदर्शी, सुलभ और कुशल होनी चाहिए। योजनाओं में यात्रियों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। यह प्रणाली हमारे यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगी।

बेहतर और उन्नत चार्टिंग से यात्रा योजनाओं को लेकर निश्चितता होगी

चार्टिंग: वर्तमान में, ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता है। यह यात्रियों के मन में अनिश्चितता पैदा करता है। यात्री जब ट्रेन पकड़ने के लिए पास के क्षेत्र से आते हैं तो यह अनिश्चितता गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। इस अनिश्चितता को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव रखा है। 1400 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, चार्ट पिछले दिन ही 2100 बजे तैयार किया जाएगा। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की और बोर्ड को इसे चरणों में लागू करने का निर्देश दिया ताकि कोई व्यवधान न हो।

यह कदम प्रतीक्षा सूची टिकट वाले यात्रियों के लिए अनिश्चितताओं को कम करेगा। यात्रियों को प्रतीक्षा सूची की स्थिति के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी। यह लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने के लिए प्रमुख शहरों के दूरदराज के स्थानों या उपनगरों से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभान्वित करेगा। यह प्रतीक्षा सूची की पुष्टि नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए अधिक समय भी प्रदान करेगा।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने यात्री आरक्षण प्रणाली के अपग्रेडेशन की समीक्षा की। इस परियोजना को पिछले कुछ महीनों से क्रिस (रेल सूचना प्रणाली केंद्र) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। नया उन्नत पीआरएस डिजाइन तेज, लचीला और वर्तमान लोड से दस गुना अधिक भार संभालने में सक्षम है। इससे टिकट बुक करने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी। नए पीआरएस से प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। यह वर्तमान पीआरएस में 32,000 टिकट प्रति मिनट से लगभग पांच गुना अधिक होगा।

टिकट पूछताछ क्षमता भी दस गुना बढ़ जाएगी, यानी 4 लाख से 40 लाख प्रति एक मिनट में जांच संभव हो सकेगी। नए पीआरएस में बहुभाषी और उपयोगकर्ता के अनुकूल बुकिंग और पूछताछ इंटरफ़ेस भी है। नए पीआरएस में, उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा सीट का चयन करने और किराया कैलेंडर देखने में सक्षम होंगे। इसमें दिव्यांगजनों, छात्रों, रोगियों आदि के लिए भी एकीकृत सुविधाएं हैं।

“तत्काल बुकिंग” के लिए व्यवस्थित प्रमाणीकरण – भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से केवल सत्यापित उपयोगकर्ताओं को ही आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर “तत्काल टिकट बुक” करने की अनुमति देगा। इसके अतिरिक्त, जुलाई 2025 के अंत से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित सत्यापन लागू किया जाएगा।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल बुकिंग के लिए ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म को व्यापक बनाने का निर्देश दिया। यह प्रमाणीकरण आधार या उपयोगकर्ता के डिजिलॉकर खाते में उपलब्ध किसी अन्य सत्यापन योग्य सरकारी पहचान पत्र का उपयोग करके किया जाना चाहिए। ये पहल भारतीय रेलवे द्वारा अपनी प्रणालियों को आधुनिक बनाने तथा उन्हें अधिक नागरिक अनुकूल बनाने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती हैं।

आपातकाल में नासूर के रूप में जोड़े गए दो शब्द, ये सनातन भावना का अपमान : उपराष्ट्रपति  

  • प्रस्तावना, संविधान की आत्मा का सम्मान किया जाना चाहिए था न कि उसमें छेड़छाड़, परिवर्तन और उसे नष्ट किया जाना चाहिए था, वीपी ने कहा
  • डॉ. बीआर अंबेडकर हमारे दिलों में रहते हैं, वे हमारे दिमाग पर हावी हैं और हमारी आत्मा को छूते हैं-वीपी

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि, “किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना अद्वितीय है। भारत को छोड़कर, [किसी अन्य] संविधान की प्रस्तावना में परिवर्तन नहीं हुआ है और क्यों? प्रस्तावना परिवर्तनीय नहीं है। प्रस्तावना में परिवर्तन नहीं किया जा सकता। प्रस्तावना वह आधार है जिस पर संविधान विकसित हुआ है। प्रस्तावना संविधान का बीज है। यह संविधान की आत्मा है लेकिन भारत के लिए इस प्रस्तावना को 1976 के 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा बदल दिया गया, जिसमें समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द जोड़े गए।”

आज उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, लेखक और कर्नाटक के पूर्व एमएलसी श्री डी.एस. वीरैया द्वारा संकलित ‘अंबेडकर के संदेश’ की पहली प्रति प्रस्तुत करने के अवसर पर, श्री धनखड़ ने जोर दिया, “आपातकाल के दौरान, भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले दौर में, जब लोग सलाखों के पीछे थे, मौलिक अधिकार निलंबित थे। उन लोगों के नाम पर – हम लोग – जो गुलाम थे, हम सिर्फ क्या चाहते हैं? सिर्फ शब्दों का तड़का? इसे शब्दों से परे निंदनीय है। केशवानंद भारती में, जैसा कि मैंने प्रतिबिंबित किया – बनाम केरल राज्य, 1973, एक 13 न्यायाधीशों की पीठ – न्यायाधीशों ने संविधान की प्रस्तावना पर ध्यान केंद्रित किया और गहराई से विचार किया। प्रसिद्ध न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एच.आर. खन्ना, मैं उद्धृत करता हूं: प्रस्तावना संविधान की व्याख्या के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है और उस स्रोत को इंगित करती है जहां से संविधान अपना अधिकार प्राप्त करता है – अर्थात, भारत के लोग।”

उन्होंने कहा, ‘हमें चिंतन करना चाहिए। डॉ. अंबेडकर ने कड़ी मेहनत की। उन्होंने निश्चित रूप से इस पर ध्यान केंद्रित किया होगा। संस्थापक पिताओं ने हमें वह प्रस्तावना देना उचित समझा। किसी भी देश की प्रस्तावना में बदलाव नहीं हुआ है – भारत को छोड़कर। लेकिन विनाशकारी रूप से, भारत के लिए यह परिवर्तन उस समय किया गया जब लोग वस्तुतः गुलाम थे। हम लोग, शक्ति के अंतिम स्रोत – उनमें से सर्वश्रेष्ठ जेलों में सड़ रहे थे। उन्हें न्यायिक प्रणाली की पहुंच से वंचित रखा गया था। मैं 25 जून 1975 को घोषित 22 महीने के क्रूर आपातकाल की बात कर रहा हूं। तो, न्याय का कैसा मजाक! सबसे पहले, हम कुछ ऐसा बदलते हैं जो बदलने योग्य नहीं है, परिवर्तनीय नहीं है – कुछ ऐसा जो हम लोगों से निकलता है – और फिर, आप इसे आपातकाल के दौरान बदलते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “जब हम लोग खून से लथपथ थे – हृदय से, आत्मा से – वे अंधकार में थे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम संविधान की आत्मा को बदल रहे हैं। वास्तव में, आपातकाल के सबसे काले दौर में जोड़े गए इन शब्दों की चमक से हम संविधान की आत्मा को बदल रहे हैं। और इस प्रक्रिया में, यदि आप गहराई से सोचें, तो हम अस्तित्वगत चुनौतियों को पंख दे रहे हैं। इन शब्दों को नासूर (घाव) के रूप में जोड़ा गया है। ये शब्द उथल-पुथल मचाएंगे। आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में इन शब्दों को जोड़ना संविधान के निर्माताओं की मानसिकता के साथ विश्वासघात का संकेत है। यह हजारों वर्षों से इस देश की सभ्यतागत संपदा और ज्ञान को कमतर आंकने के अलावा और कुछ नहीं है। यह सनातन की भावना का अपमान है।” उन्होंने आगे इस बात पर भी प्रकाश डाला।

अंबेडकर के संदेशों की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए, श्री धनखड़ ने कहा, “डॉ. बीआर अंबेडकर हमारे दिलों में रहते हैं। वह हमारे दिमाग पर हावी हैं और हमारी आत्मा को छूते हैं… अंबेडकर के संदेश हमारे लिए बहुत समकालीन प्रासंगिकता रखते हैं। उनके संदेशों को परिवार के स्तर तक ले जाने की जरूरत है। बच्चों को इन संदेशों के बारे में पता होना चाहिए। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति होने के नाते संसद से जुड़े व्यक्ति के रूप में – उच्च सदन, बड़ों का सदन, राज्यों की परिषद – इसलिए मुझे ‘अंबेडकर के संदेश’ प्राप्त करने में अत्यधिक संतुष्टि होती है, जिसका सबसे पहले देश भर के सांसदों और विधायकों द्वारा, फिर नीति निर्माताओं द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए… हमें इस पर विचार करना चाहिए कि हमारे लोकतंत्र के मंदिरों का अपमान क्यों किया जाता है? हमारे लोकतंत्र के मंदिरों को व्यवधान से क्यों तबाह किया जाता है?”

उन्होंने आगे कहा, “उस फैसले में एक अन्य प्रसिद्ध न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सीकरी कहते हैं – मैं उद्धृत करता हूं: “हमारे संविधान की प्रस्तावना अत्यंत महत्वपूर्ण है, और संविधान को प्रस्तावना में व्यक्त भव्य और महान दृष्टि के प्रकाश में पढ़ा और व्याख्या किया जाना चाहिए।” भव्य और महान दृष्टि को रौंदा गया। डॉ बीआर अंबेडकर की भावना को भी रौंदा गया। इस प्रकार, बिना किसी हिचकिचाहट के, प्रस्तावना – डॉ अंबेडकर की प्रतिभा द्वारा तैयार की गई और संविधान सभा द्वारा अनुमोदित, संविधान की आत्मा – का सम्मान किया जाना चाहिए था, न कि उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाना चाहिए, परिवर्तित किया जाना चाहिए और नष्ट किया जाना चाहिए। मित्रों, यह परिवर्तन हजारों वर्षों के हमारे सभ्यतागत लोकाचार के भी खिलाफ है, जहां सनातन दर्शन – इसकी आत्मा और सार – चर्चा पर हावी हो गया”।

इस मुद्दे पर आगे उन्होंने कहा, “मित्रों, न्यायपालिका हमारे लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मैं उस व्यवस्था से जुड़ा हुआ हूँ, और मैंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा इसी के लिए दिया है। मैं इस श्रोतागण और आपके माध्यम से पूरे देश को बताना चाहता हूँ कि न्यायपालिका भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में क्या सोचती है। अब तक उच्चतर स्तर पर सर्वोच्च न्यायालय की दो पीठें बनी हैं, एक आई.सी. गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में 11 न्यायाधीशों की पीठ और दूसरी केशवानंद भारती मामले में 13 न्यायाधीशों की पीठ। गोलकनाथ मामले में प्रस्तावना के बारे में मुद्दा उठा और न्यायमूर्ति हिदायतुल्लाह ने स्थिति पर विचार करते हुए स्पष्ट रूप से कहा, मैं उद्धृत करता हूँ, “हमारे संविधान की प्रस्तावना में इसके आदर्श और आकांक्षाएँ संक्षेप में समाहित हैं। यह केवल शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि इसमें वे उद्देश्य समाहित हैं जिन्हें संविधान प्राप्त करना चाहता है।”

“मैं उसी फैसले में न्यायमूर्ति हेगड़े और न्यायमूर्ति मुखर्जी को उद्धृत करता हूँ, “संविधान की प्रस्तावना, संविधान की आत्मा की तरह, अपरिवर्तनीय है। क्योंकि यह मूलभूत मूल्यों और दर्शन को मूर्त रूप देती है, जिस पर संविधान आधारित है।” यह उस इमारत के लिए भूकंप से कम नहीं है, जिसकी नींव को शीर्ष मंजिल से बदलने की कोशिश की जा रही है। न्यायमूर्ति शेलत और न्यायमूर्ति ग्रोवर। उन्होंने प्रस्तावना पर जो प्रतिबिंबित किया, मैं उद्धृत करता हूँ, “संविधान की प्रस्तावना महज प्रस्तावना या परिचय नहीं है। यह संविधान का एक हिस्सा है और निर्माताओं के दिमाग को खोलने की कुंजी है, जो उन सामान्य उद्देश्यों को इंगित करती है जिसके लिए लोगों ने संविधान का निर्माण किया था।” एक बहुत ही गंभीर कार्य, जिसे बदला नहीं जा सकता, को लापरवाही से, हास्यास्पद तरीके से और औचित्य की भावना के बिना बदल दिया गया है।”

डॉ. बीआर अंबेडकर के ज्ञानपूर्ण शब्दों को याद करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा, “डॉ. बीआर अंबेडकर एक दूरदर्शी थे। वे एक राजनेता थे। हमें डॉ. बीआर अंबेडकर को कभी भी एक राजनेता के रूप में नहीं देखना चाहिए। उन्हें कभी नहीं देखना चाहिए। यदि आप उनकी यात्रा से गुजरेंगे, तो आप पाएंगे कि इसे सामान्य रूप से दूर नहीं किया जा सकता है। उस यात्रा को तय करने के लिए असाधारण मानवीय प्रयास, रीढ़ की हड्डी की ताकत की आवश्यकता होती है, जिस तरह की पीड़ा उन्होंने झेली। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि डॉ. बीआर अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा? 1989 में संसद का सदस्य और मंत्री होना मेरा सौभाग्य था जब इस महानतम धरती पुत्र को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया था, लेकिन मेरा दिल रोया था। इतनी देर क्यों? मरणोपरांत क्यों? और इसलिए मैं गहरी चिंता के साथ उद्धृत करता हूं, देश में हर किसी से अपनी आत्मा की खोज करने और राष्ट्र के लिए सोचने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा—मैं नहीं चाहता कि भारतीयों के रूप में हमारी वफादारी हमारी प्रतिस्पर्धी वफादारी से थोड़ी सी भी तरह से प्रभावित हो, चाहे वह वफादारी हमारे धर्म से उत्पन्न हो, हमारी संस्कृति से या हमारी भाषा से लेकिन भारतीयों…. यह संविधान सभा में उनका आखिरी संबोधन था, 25 नवंबर 1949 – संविधान सभा के सदस्यों द्वारा संविधान पर हस्ताक्षर किए जाने से एक दिन पहले। और उन्होंने जो कहा – वह अद्भुत था। मैं देश के सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वे इसे एक फ्रेम में रखें और हर दिन इसे पढ़ें। उन्होंने कहा – वे अपना दर्द व्यक्त कर रहे हैं: मैं उद्धृत करता हूं:

“मुझे इस बात से बहुत परेशानी होती है कि भारत ने न केवल एक बार अपनी स्वतंत्रता खोई है, बल्कि उसने इसे अपने ही कुछ लोगों की ग़लती और विश्वासघात के कारण खो दिया है। क्या इतिहास खुद को दोहराएगा?”

वे आगे कहते हैं – मैं उद्धृत करता हूँ: “यही विचार मुझे चिंता से भर देता है। यह चिंता इस तथ्य के अहसास से और भी गहरी हो जाती है कि जातियों और पंथों के रूप में हमारे पुराने शत्रुओं के अलावा, हमारे पास कई राजनीतिक दल होंगे जिनके राजनीतिक पंथ अलग-अलग और विरोधी होंगे। क्या भारतीय देश को अपने पंथ से ऊपर रखेंगे? या वे पंथ को देश से ऊपर रखेंगे… मैं उद्धृत करता हूँ, “मुझे नहीं पता, लेकिन इतना तो तय है कि अगर पार्टियाँ पंथ को देश से ऊपर रखती हैं, तो हमारी स्वतंत्रता दूसरी बार ख़तरे में पड़ जाएगी और शायद हमेशा के लिए खो जाएगी। इस संभावना से हम सभी को नियमित रूप से सावधान रहना चाहिए। हमें अपने खून की आखिरी बूँद तक अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।”

अंतरिक्ष से कैप्टन शुभांशु ने पीएम से कहा- भव्य दिखता है भारत  

  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत

भारत के लाल शुभांशु शुक्ला ने 41 साल बाद अंतरिक्ष में तिरंगा बुलंद किया| इस अवसर पर पूरा देश गौरवान्वित दिखा| प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सीधी बातचीत कर बधाई दी| उन्होने कहा कि यह संवाद न केवल भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय है, बल्कि भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक अंतरिक्ष अनुसंधान में उसकी मजबूत भागीदारी का भी प्रतीक है|

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से शुभांशु शुक्ला से संवाद करते हुए उनके साहस और योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने अपने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बातचीत में शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है

इस बातचीत का मूलपाठ

प्रधानमंत्री: शुभांशु नमस्कार!

शुभांशु शुक्ला: नमस्कार!

प्रधानमंत्री: आप आज मातृभूमि से, भारत भूमि से, सबसे दूर हैं, लेकिन भारतवासियों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ भी है। इस समय बात हम दोनों कर रहे हैं, लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं। मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है। अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं ज्यादा समय नहीं ले रहा हूं, तो सबसे पहले तो यह बताइए वहां सब कुशल मंगल है? आपकी तबीयत ठीक है?

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी! बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी wishes का और 140 करोड़ मेरे देशवासियों के wishes का, मैं यहां बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं। आप सबके आशीर्वाद और प्यार की वजह से… बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत नया एक्सपीरियंस है यह और कहीं ना कहीं बहुत सारी चीजें ऐसी हो रही हैं, जो दर्शाती है कि मैं और मेरे जैसे बहुत सारे लोग हमारे देश में और हमारा भारत किस दिशा में जा रहा है। यह जो मेरी यात्रा है, यह पृथ्वी से ऑर्बिट की 400 किलोमीटर तक की जो छोटे सी यात्रा है, यह सिर्फ मेरी नहीं है। मुझे लगता है कहीं ना कहीं यह हमारे देश के भी यात्रा है because जब मैं छोटा था, मैं कभी सोच नहीं पाया कि मैं एस्ट्रोनॉट बन सकता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि आपके नेतृत्व में आज का भारत यह मौका देता है और उन सपनों को साकार करने का भी मौका देता है। तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है मेरे लिए और मैं बहुत गर्व feel कर रहा हूं कि मैं यहां पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पा रहा हूं। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी!

प्रधानमंत्री: शुभ, आप दूर अंतरिक्ष में हैं, जहां ग्रेविटी ना के बराबर है, पर हर भारतीय देख रहा है कि आप कितने डाउन टू अर्थ हैं। आप जो गाजर का हलवा ले गए हैं, क्या उसे अपने साथियों को खिलाया?

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी! यह कुछ चीजें मैं अपने देश की खाने की लेकर आया था, जैसे गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस और मैं चाहता था कि यह बाकी भी जो मेरे साथी हैं, बाकी देशों से जो आए हैं, वह भी इसका स्वाद लें और चखें, जो भारत का जो rich culinary हमारा जो हेरिटेज है, उसका एक्सपीरियंस लें, तो हम सभी ने बैठकर इसका स्वाद लिया साथ में और सबको बहुत पसंद आया। कुछ लोग कहे कि कब वह नीचे आएंगे और हमारे देश आएं और इनका स्वाद ले सकें हमारे साथ…

प्रधानमंत्री: शुभ, परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी परंपरा है। आपको तो पृथ्वी माता की परिक्रमा का सौभाग्य मिला है। अभी आप पृथ्वी के किस भाग के ऊपर से गुजर रहे होंगे?

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी! इस समय तो मेरे पास यह इनफॉरमेशन उपलब्ध नहीं है, लेकिन थोड़ी देर पहले मैं खिड़की से, विंडो से बाहर देख रहा था, तो हम लोग हवाई के ऊपर से गुजर रहे थे और हम दिन में 16 बार परिक्रमा करते हैं। 16 सूर्य उदय और 16 सनराइज और सनसेट हम देखते हैं ऑर्बिट से और बहुत ही अचंभित कर देने वाला यह पूरा प्रोसेस है। इस परिक्रमा में, इस तेज गति में जिस हम इस समय करीब 28000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे हैं आपसे बात करते वक्त और यह गति पता नहीं चलती क्योंकि हम तो अंदर हैं, लेकिन कहीं ना कहीं यह गति जरूर दिखाती है कि हमारा देश कितनी गति से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री: वाह!

शुभांशु शुक्ला: इस समय हम यहां पहुंचे हैं और अब यहां से और आगे जाना है।

प्रधानमंत्री: अच्छा शुभ अंतरिक्ष की विशालता देखकर सबसे पहले विचार क्या आया आपको?

शुभांशु शुक्ला: प्रधानमंत्री जी, सच में बोलूं तो जब पहली बार हम लोग ऑर्बिट में पहुंचे, अंतरिक्ष में पहुंचे, तो पहला जो व्यू था, वह पृथ्वी का था और पृथ्वी को बाहर से देख के जो पहला ख्याल, वो पहला जो thought मन में आया, वह ये था कि पृथ्वी बिल्कुल एक दिखती है, मतलब बाहर से कोई सीमा रेखा नहीं दिखाई देती, कोई बॉर्डर नहीं दिखाई देता। और दूसरी चीज जो बहुत noticeable थी, जब पहली बार भारत को देखा, तो जब हम मैप पर पढ़ते हैं भारत को, हम देखते हैं बाकी देशों का आकार कितना बड़ा है, हमारा आकार कैसा है, वह मैप पर देखते हैं, लेकिन वह सही नहीं होता है क्योंकि वह एक हम 3D ऑब्जेक्ट को 2D यानी पेपर पर हम उतारते हैं। भारत सच में बहुत भव्य दिखता है, बहुत बड़ा दिखता है। जितना हम मैप पर देखते हैं, उससे कहीं ज्यादा बड़ा और जो oneness की फीलिंग है, पृथ्वी की oneness की फीलिंग है, जो हमारा भी मोटो है कि अनेकता में एकता, वह बिल्कुल उसका महत्व ऐसा समझ में आता है बाहर से देखने में कि लगता है कि कोई बॉर्डर एक्जिस्ट ही नहीं करता, कोई राज्य ही नहीं एक्जिस्ट करता, कंट्रीज़ नहीं एक्जिस्ट करती, फाइनली हम सब ह्यूमैनिटी का पार्ट हैं और अर्थ हमारा एक घर है और हम सबके सब उसके सिटीजंस हैं।

प्रधानमंत्री: शुभांशु स्पेस स्टेशन पर जाने वाले आप पहले भारतीय हैं। आपने जबरदस्त मेहनत की है। लंबी ट्रेनिंग करके गए हैं। अब आप रियल सिचुएशन में हैं, सच में अंतरिक्ष में हैं, वहां की परिस्थितियां कितनी अलग हैं? कैसे अडॉप्ट कर रहे हैं?

शुभांशु शुक्ला: यहां पर तो सब कुछ ही अलग है प्रधानमंत्री जी, ट्रेनिंग की हमने पिछले पूरे 1 साल में, सारे systems के बारे में मुझे पता था, सारे प्रोसेस के बारे में मुझे पता था, एक्सपेरिमेंट्स के बारे में मुझे पता था। लेकिन यहां आते ही suddenly सब चेंज हो गया, because हमारे शरीर को ग्रेविटी में रहने की इतनी आदत हो जाती है कि हर एक चीज उससे डिसाइड होती है, पर यहां आने के बाद चूंकि ग्रेविटी माइक्रोग्रेविटी है absent है, तो छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मुश्किल हो जाती हैं। अभी आपसे बात करते वक्त मैंने अपने पैरों को बांध रखा है, नहीं तो मैं ऊपर चला जाऊंगा और माइक को भी ऐसे जैसे यह छोटी-छोटी चीजें हैं, यानी ऐसे छोड़ भी दूं, तो भी यह ऐसे float करता रहा है। पानी पीना, पैदल चलना, सोना बहुत बड़ा चैलेंज है, आप छत पर सो सकते हैं, आप दीवारों पर सो सकते हैं, आप जमीन पर सो सकते हैं। तो पता सब कुछ होता है प्रधानमंत्री जी, ट्रेनिंग अच्छी है, लेकिन वातावरण चेंज होता है, तो थोड़ा सा used to होने में एक-दो दिन लगते हैं but फिर ठीक हो जाता है, फिर normal हो जाता है।

प्रधानमंत्री: शुभ भारत की ताकत साइंस और स्पिरिचुअलिटी दोनों हैं। आप अंतरिक्ष यात्रा पर हैं, लेकिन भारत की यात्रा भी चल रही होगी। भीतर में भारत दौड़ता होगा। क्या उस माहौल में मेडिटेशन और माइंडफूलनेस का लाभ भी मिलता है क्या?

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी, मैं बिल्कुल सहमत हूं। मैं कहीं ना कहीं यह मानता हूं कि भारत already दौड़ रहा है और यह मिशन तो केवल एक पहली सीढ़ी है उस एक बड़ी दौड़ का और हम जरूर आगे पहुंच रहे हैं और अंतरिक्ष में हमारे खुद के स्टेशन भी होंगे और बहुत सारे लोग पहुंचेंगे और माइंडफूलनेस का भी बहुत फर्क पड़ता है। बहुत सारी सिचुएशंस ऐसी होती हैं नॉर्मल ट्रेनिंग के दौरान भी या फिर लॉन्च के दौरान भी, जो बहुत स्ट्रेसफुल होती हैं और माइंडफूलनेस से आप अपने आप को उन सिचुएशंस में शांत रख पाते हैं और अपने आप को calm रखते हैं, अपने आप को शांत रखते हैं, तो आप अच्छे डिसीजंस ले पाते हैं। कहते हैं कि दौड़ते हो भोजन कोई भी नहीं कर सकता, तो जितना आप शांत रहेंगे उतना ही आप अच्छे से आप डिसीजन ले पाएंगे। तो I think माइंडफूलनेस का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है इन चीजों में, तो दोनों चीजें अगर साथ में एक प्रैक्टिस की जाएं, तो ऐसे एक चैलेंजिंग एनवायरमेंट में या चैलेंजिंग वातावरण में मुझे लगता है यह बहुत ही यूज़फुल होंगी और बहुत जल्दी लोगों को adapt करने में मदद करेंगी।

प्रधानमंत्री: आप अंतरिक्ष में कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। क्या कोई ऐसा एक्सपेरिमेंट है, जो आने वाले समय में एग्रीकल्चर या हेल्थ सेक्टर को फायदा पहुंचाएगा?

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी, मैं बहुत गर्व से कह सकता हूं कि पहली बार भारतीय वैज्ञानिकों ने 7 यूनिक एक्सपेरिमेंट्स डिजाइन किए हैं, जो कि मैं अपने साथ स्टेशन पर लेकर आया हूं और पहला एक्सपेरिमेंट जो मैं करने वाला हूं, जो कि आज ही के दिन में शेड्यूल्ड है, वह है Stem Cells के ऊपर, so अंतरिक्ष में आने से क्या होता है कि ग्रेविटी क्योंकि एब्सेंट होती है, तो लोड खत्म हो जाता है, तो मसल लॉस होता है, तो जो मेरा एक्सपेरिमेंट है, वह यह देख रहा है कि क्या कोई सप्लीमेंट देकर हम इस मसल लॉस को रोक सकते हैं या फिर डिले कर सकते हैं। इसका डायरेक्ट इंप्लीकेशन धरती पर भी है कि जिन लोगों का मसल लॉस होता है, ओल्ड एज की वजह से, उनके ऊपर यह सप्लीमेंट्स यूज़ किए जा सकते हैं। तो मुझे लगता है कि यह डेफिनेटली वहां यूज़ हो सकता है। साथ ही साथ जो दूसरा एक्सपेरिमेंट है, वह Microalgae की ग्रोथ के ऊपर। यह Microalgae बहुत छोटे होते हैं, लेकिन बहुत Nutritious होते हैं, तो अगर हम इनकी ग्रोथ देख सकते हैं यहां पर और ऐसा प्रोसेस ईजाद करें कि यह ज्यादा तादाद में हम इन्हें उगा सके और न्यूट्रिशन हम प्रोवाइड कर सकें, तो कहीं ना कहीं यह फूड सिक्योरिटी के लिए भी बहुत काम आएगा धरती के ऊपर। सबसे बड़ा एडवांटेज जो है स्पेस का, वह यह है कि यह जो प्रोसेस है यहां पर, यह बहुत जल्दी होते हैं। तो हमें महीनों तक या सालों तक वेट करने की जरूरत नहीं होती, तो जो यहां के जो रिजल्‍ट्स होते हैं वो हम और…

प्रधानमंत्री: शुभांशु चंद्रयान की सफलता के बाद देश के बच्चों में, युवाओं में विज्ञान को लेकर एक नई रूचि पैदा हुई, अंतरिक्ष को explore करने का जज्बा बढ़ा। अब आपकी ये ऐतिहासिक यात्रा उस संकल्प को और मजबूती दे रही है। आज बच्चे सिर्फ आसमान नहीं देखते, वो यह सोचते हैं, मैं भी वहां पहुंच सकता हूं। यही सोच, यही भावना हमारे भविष्य के स्पेस मिशंस की असली बुनियाद है। आप भारत की युवा पीढ़ी को क्या मैसेज देंगे?

शुभांशु शुक्ला: प्रधानमंत्री जी, मैं अगर मैं अपनी युवा पीढ़ी को आज कोई मैसेज देना चाहूंगा, तो पहले यह बताऊंगा कि भारत जिस दिशा में जा रहा है, हमने बहुत बोल्ड और बहुत ऊंचे सपने देखे हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए, हमें आप सबकी जरूरत है, तो उस जरूरत को पूरा करने के लिए, मैं ये कहूंगा कि सक्सेस का कोई एक रास्ता नहीं होता कि आप कभी कोई एक रास्ता लेता है, कोई दूसरा रास्ता लेता है, लेकिन एक चीज जो हर रास्ते में कॉमन होती है, वो ये होती है कि आप कभी कोशिश मत छोड़िए, Never Stop Trying. अगर आपने ये मूल मंत्र अपना लिया कि आप किसी भी रास्ते पर हों, कहीं पर भी हों, लेकिन आप कभी गिव अप नहीं करेंगे, तो सक्सेस चाहे आज आए या कल आए, पर आएगी जरूर।

प्रधानमंत्री: मुझे पक्का विश्वास है कि आपकी ये बातें देश के युवाओं को बहुत ही अच्छी लगेंगी और आप तो मुझे भली-भांति जानते हैं, जब भी किसी से बात होती हैं, तो मैं होमवर्क जरूर देता हूं। हमें मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है, हमें अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है, और चंद्रमा पर भारतीय एस्ट्रोनॉट की लैंडिंग भी करानी है। इन सारे मिशंस में आपके अनुभव बहुत काम आने वाले हैं। मुझे विश्वास है, आप वहां अपने अनुभवों को जरूर रिकॉर्ड कर रहे होंगे।

शुभांशु शुक्ला: जी प्रधानमंत्री जी, बिल्कुल ये पूरे मिशन की ट्रेनिंग लेने के दौरान और एक्सपीरियंस करने के दौरान, जो मुझे lessons मिले हैं, जो मेरी मुझे सीख मिली है, वो सब एक स्पंज की तरह में absorb कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि यह सारी चीजें बहुत वैल्युएबल प्रूव होंगी, बहुत इंपॉर्टेंट होगी हमारे लिए जब मैं वापस आऊंगा और हम इन्हें इफेक्टिवली अपने मिशंस में, इनके lessons अप्लाई कर सकेंगे और जल्दी से जल्दी उन्हें पूरा कर सकेंगे। Because मेरे साथी जो मेरे साथ आए थे, कहीं ना कहीं उन्होंने भी मुझसे पूछा कि हम कब गगनयान पर जा सकते हैं, जो सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने बोला कि जल्द ही। तो मुझे लगता है कि यह सपना बहुत जल्दी पूरा होगा और मेरी तो सीख मुझे यहां मिल रही है, वह मैं वापस आकर, उसको अपने मिशन में पूरी तरह से 100 परसेंट अप्लाई करके उनको जल्दी से जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे।

प्रधानमंत्री: शुभांशु, मुझे पक्का विश्वास है कि आपका ये संदेश एक प्रेरणा देगा और जब हम आपके जाने से पहले मिले थे, आपके परिवारजन के भी दर्शन करने का अवसर मिला था और मैं देख रहा हूं कि आपके परिवारजन भी सभी उतने ही भावुक हैं, उत्साह से भरे हुए हैं। शुभांशु आज मुझे आपसे बात करके बहुत आनंद आया, मैं जानता हूं आपकी जिम्मे बहुत काम है और 28000 किलोमीटर की स्पीड से काम करने हैं आपको, तो मैं ज्यादा समय आपका नहीं लूंगा। आज मैं विश्वास से कह सकता हूं कि ये भारत के गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय है। आपकी यह ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष तक सीमित नहीं है, ये हमारी विकसित भारत की यात्रा को तेज गति और नई मजबूती देगी। भारत दुनिया के लिए स्पेस की नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहा है। अब भारत सिर्फ उड़ान नहीं भरेगा, भविष्य में नई उड़ानों के लिए मंच तैयार करेगा। मैं चाहता हूं, कुछ और भी सुनने की इच्छा है, आपके मन में क्योंकि मैं सवाल नहीं पूछना चाहता, आपके मन में जो भाव है, अगर वो आप प्रकट करेंगे, देशवासी सुनेंगे, देश की युवा पीढ़ी सुनेगी, तो मैं भी खुद बहुत आतुर हूं, कुछ और बातें आपसे सुनने के लिए।

शुभांशु शुक्ला: धन्यवाद प्रधानमंत्री जी! यहां यह पूरी जर्नी जो है, यह अंतरिक्ष तक आने की और यहां ट्रेनिंग की और यहां तक पहुंचने की, इसमें बहुत कुछ सीखा है प्रधानमंत्री जी मैंने लेकिन यहां पहुंचने के बाद मुझे पर्सनल accomplishment तो एक है ही, लेकिन कहीं ना कहीं मुझे ये लगता है कि यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा कलेक्टिव अचीवमेंट है। और मैं हर एक बच्चे को जो यह देख रहा है, हर एक युवा को जो यह देख रहा है, एक मैसेज देना चाहता हूं और वो यह है कि अगर आप कोशिश करते हैं और आप अपना भविष्य बनाते हैं अच्छे से, तो आपका भविष्य अच्छा बनेगा और हमारे देश का भविष्य अच्छा बनेगा और केवल एक बात अपने मन में रखिए, that sky has never the limits ना आपके लिए, ना मेरे लिए और ना भारत के लिए और यह बात हमेशा अगर अपने मन में रखी, तो आप आगे बढ़ेंगे, आप अपना भविष्य उजागर करेंगे और आप हमारे देश का भविष्य उजागर करेंगे और बस मेरा यही मैसेज है प्रधानमंत्री जी और मैं बहुत-बहुत ही भावुक और बहुत ही खुश हूं कि मुझे मौका मिला आज आपसे बात करने का और आप के थ्रू 140 करोड़ देशवासियों से बात करने का, जो यह देख पा रहे हैं, यह जो तिरंगा आप मेरे पीछे देख रहे हैं, यह यहां नहीं था, कल के पहले जब मैं यहां पर आया हूं, तब हमने यह यहां पर पहली बार लगाया है। तो यह बहुत भावुक करता है मुझे और बहुत अच्छा लगता है देखकर कि भारत आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है।

प्रधानमंत्री: शुभांशु, मैं आपको और आपके सभी साथियों को आपके मिशन की सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। शुभांशु, हम सबको आपकी वापसी का इंतजार है। अपना ध्यान रखिए, मां भारती का सम्मान बढ़ाते रहिए। अनेक-अनेक शुभकामनाएं, 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं और आपको इस कठोर परिश्रम करके, इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। भारत माता की जय!

शुभांशु शुक्ला: धन्यवाद प्रधानमंत्री जी, धन्यवाद और सारे 140 करोड़ देशवासियों को धन्यवाद और स्पेस से सबके लिए भारत माता की जय!

सागौन का पत्ता करेगा आँखों की सुरक्षा

  • वैज्ञानिकों ने रोमांचक उपयोग का पता लगाया!
  • सागौन का पत्ता आँखों को प्राकृतिक, बायोडिग्रेडेबल लेजर सुरक्षा प्रदान करता है|

नई दिल्ली : सागौन के पत्तों का अर्क हमारी आंखों को संभावित सुरक्षा प्रदान कर सकता है और उन संवेदी अंगों को संवेदनशील बना सकता है, जो चिकित्सा उपकरणों से लेकर सैन्य उपकरणों तक हर जगह उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक लेजर की किरणों के आकस्मिक संपर्क में आने से गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।

लेजर प्रौद्योगिकी के तीव्र विकास के युग में, चिकित्सा, सैन्य और औद्योगिक क्षेत्रों में नाजुक ऑप्टिकल उपकरणों और मानव आंखों को उच्च शक्ति वाले लेजर विकिरण से बचाने की आवश्यकता है।

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा वित्तपोषित एक स्वायत्त संस्थान, रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) के वैज्ञानिकों ने सागौन के पेड़ (टेक्टोना ग्रैंडिस एल.एफ) की बिना उपयोग किए गई फेंकी गई पत्तियों के लिए एक रोमांचक उपयोग का पता लगाया है। चूंकि ये पत्तियाँ आमतौर पर कृषि अपशिष्ट होती हैं, लेकिन एंथोसायनिन से भरपूर होती हैं। ये पत्तियां प्राकृतिक रंगद्रव्य हैं जो उन्हें लाल-भूरा रंग प्रदान करते हैं।

वैज्ञानिकों ने इन पिगमेंट में एक असाधारण शक्ति देखी है जिसे नॉनलाइनियर ऑप्टिकल (एनएलओ) गुण कहते हैं। यह गुण इसके प्रकाश के साथ क्रिया करने पर प्राप्त होता है। डाई का यह गुण सागौन के पत्ते को ऑप्टिकल पावर-लिमिटिंग अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त पदार्थ बनाता है। जर्नल ऑफ़ फोटोकेमिस्ट्री एंड फोटोबायोलॉजी ए: केमिस्ट्री में प्रकाशित यह खोज सिंथेटिक ऑप्टिकल सामग्रियों के उपयोग से बचती है, जो महंगी और पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं।

आरआरआई में प्रकाश और पदार्थ भौतिकी विषय पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की महिला वैज्ञानिक बेरिल सी ने कहा, “सागौन के पत्ते एंथोसायनिन जैसे प्राकृतिक रंगद्रव्यों का एक समृद्ध स्रोत हैं, जो उपयुक्त विलायकों का उपयोग करके निकाले जाने पर एक विशिष्ट लाल-भूरा रंग प्रदान करते हैं। इसे पहचानते हुए, हमने गैर-रेखीय प्रकाशिकी के क्षेत्र में सिंथेटिक रंगों के लिए एक गैर-विषाक्त, जैव-निम्नीकरणीय, पर्यावरण-अनुकूल और आर्थिक रूप से व्यवहार्य विकल्प के रूप में सागौन के पत्ते के अर्क की क्षमता का पता लगाने का लक्ष्य रखा। इस कम उपयोग किए गए प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करके, हमने न केवल मूल्यवर्धित अपशिष्ट उपयोग में योगदान दिया, बल्कि पारंपरिक सिंथेटिक समकक्षों के बराबर गुणों वाले टिकाऊ फोटोनिक पदार्थों के विकास को भी बढ़ावा दिया।”

सागौन के पत्तों की ऑप्टिकल क्षमता का उपयोग करने के लिए, आरआरआई टीम ने पत्तों को सुखाकर पाउडर बनाया, पाउडर को विलायक में भिगोया, और अल्ट्रासोनिकेशन और सेंट्रीफ्यूजेशन के माध्यम से अर्क को शुद्ध किया। वे एक जीवंत, लाल-भूरे रंग का तरल रंग निकालने में सक्षम थे और दो स्तरों की शक्ति पर इसके माध्यम से हरे रंग की लेजर रोशनी डाली: एक स्थिर (निरंतर तरंग), दूसरी स्पंदनशील। रंग ने प्रकाश को अवशोषित किया और उसके अनुकूल हो गया।

जेड-स्कैन और स्पैटियल सेल्फ-फेज मॉड्यूलेशन (एसएसपीएम) जैसे परिष्कृत प्रयोगों के माध्यम से, उन्होंने पाया कि डाई ने रिवर्स सैचुरेबल अवशोषण (आरएसए) दिखाया। इसका अर्थ है कि प्रकाश जितना तीव्र होगा, डाई उतना ही अधिक अवशोषित करेगी – बिल्कुल वैसा ही व्यवहार जो लेजर सुरक्षा गियर के लिए आवश्यक है।

प्राकृतिक, पर्यावरण के अनुकूल ऑप्टिकल सामग्रियों की खोज जो सस्ती, खाद बनाने योग्य और बायोडिग्रेडेबल हैं और फोटोनिक प्रौद्योगिकियों की भविष्य की मांगों के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण हैं। पारंपरिक ऑप्टिकल लिमिटर ग्रेफीन, फुलरीन और धातु नैनोकणों जैसी महंगी सामग्रियों पर निर्भर करते हैं, जो संश्लेषण के अपने परिष्कृत तरीकों के कारण पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसकी तुलना में, सागौन के पत्ते की डाई प्रकृति से प्राप्त करना आसान है और इसलिए यह एक स्थायी समाधान प्रदान करता है।

यह शोध प्राकृतिक सागौन के पत्ते के अर्क का उपयोग करके आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल लेजर सुरक्षात्मक उपकरण, जैसे सुरक्षा चश्मे, ऑप्टिकल सेंसर के लिए सुरक्षा और लेजर-प्रतिरोधी कोटिंग्स के निर्माण के लिए नई संभावनाओं को खोलता है। भविष्य के अध्ययन लंबे समय तक उपयोग के लिए डाई को अधिक स्थिर बनाने और वाणिज्यिक फोटोनिक उपकरणों में इसका उपयोग करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। निरंतर प्रगति के साथ, इस प्राकृतिक डाई का उपयोग लेजर-प्रेरित क्षति के जोखिम को कम करने के लिए हरित ऑप्टिकल प्रौद्योगिकियों में बड़े पैमाने पर किया जा सकता है, जिससे तकनीकी दुनिया कम खतरनाक और अधिक पर्यावरण के अनुकूल बन जाएगी।

नए रूप रंग में सजा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह

  • जीर्णो़द्धार के बाद राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने आए संस्कृति पर्यटन मंत्री

लखनऊ : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का नए कलेवर में लोकार्पण किया|  इस मौके पर आर्टिस्ट फोरम उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रेक्षागृह का किराया अधिकतम साढ़े चार हजार रुपये करने, प्रसाद सभागार पहले की भांति कम किराये पर उपलब्ध कराने और अतिथि कक्ष, गुलाबबाई कक्ष इत्यादि की पूर्वाभ्यास व्यवस्था बहाल करने का आग्रह है। फोरम ने ज्ञापन की प्रतियां प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, भातखण्डे सं.विवि कुलपति माण्डवी सिंह व कुलसचिव डा.सृष्टि धवन, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और बिरजू महाराज कथक संस्थान की अध्यक्ष डा.कुमकुम धर को भी सौंपी।  

उक्त जानकारी देते हुए फोरम के संयोजक प्रभात मिश्र ने बताया कि भातखण्डे प्रशासन का इरादा बली हाल का किराया लगभग साढ़े तीन गुना बढ़ाने का है, जो कलाकारों के साथ अन्याय है। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत सहेजने के लिए काम कर रहे कला संस्कृति के संस्थानों का उद्देश्य ऐसे प्रेक्षागारो-सभागारों से धन कमाना नहीं, कलाओं को प्रश्रय और प्रोत्साहन देते हुए संस्कृति-संस्कारों, कलाओं-लोक कलाओं और परम्पराओं पर प्रयोग और प्रसार के लिए कलाकारों और नयी पीढ़ी को अपनी परम्पराओं और संस्कृति के प्रति संस्कारित व शिक्षित करना है। फोरम के प्रतिनिधियों प्रभात मिश्र व सोनी त्रिपाठी ने संस्कृति मंत्री से मुलाकात कर कलाकारों की समस्याओं से अवगत कराने के संग ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बली प्रेक्षागृह का किराया साधारण कला संस्थाओं की पहुंच के दायरे में रखते हुए अधिकतम ड्योढ़ा करते हुए साढ़े चार हजार रुपए से अधिक न किया जाए।.कम किराये पर बली प्रेक्षागृह उपलब्ध होने के साथ रंग संस्थाओं को पूर्वाभ्यास के लिए नौटंकी कलाकार गुलाबबाई के नाम पर गुलाब बाई कक्ष भी चार चार घंटे की तीन शिफ्टों में मात्र एक सौ रुपये प्रति शिफ्ट प्रति दिन के किराए पर उपलब्ध होता था। यह सुविधा भी रंगकर्म प्रोत्साहन के नाते पुनः अधिकतम डेढ़ सौ रुपये सस्ती दरों पर बहाल की जाए। बली प्रेक्षागृह के ठीक पीछे दो हाल भी रंग संस्थाओं को पूर्वाभ्यास स्थल के रूप में उपलब्ध कराने के लिए तैयार कराए गए थे, किंतु बाद में वहां राष्ट्रीय कथक संस्थान यानी वर्तमान बिरजू महाराज कथक संस्थान की कक्षाएं चलने लगीं और वह हाल भी उपलब्ध नहीं रह गए। वर्तमान परिस्थितियों में रंगकर्म को बढ़ावा देने के लिए बली प्रेक्षा गृह कला परिसर में गुलाब बाई कक्ष के अतिरिक्त कम से कम एक और पूर्वाभ्यास कक्ष सस्ती दरों पर कलाकारों और रंग संस्थाओं को उपलब्ध कराए जाएं।

ज्ञापन के चौथे बिन्दु में कहा गया है कि बली कला परिसर कैसरबाग में रंग संस्थाओं को परिसंवाद संगोष्ठी, सेमिनार आदि के आयोजन के लिए प्रोजेक्टर और माइक्स आदि की सुविधा के साथ 70-75 लोगों की क्षमता वाला जयशंकर प्रसाद सभागार मात्र डेढ़ हजार रुपए के किराये पर उपलब्ध होता था। मरम्मत के लिए बंद होने के दौरान ही उक्त प्रसाद सभागार भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को हस्तांतरित हो गया और मरम्मत के बाद तैयार होने के बावजूद रंगकर्मियों का हक़ मारकर आज तक रंगकर्मियों और रंग संस्थाओं को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। कृपया, प्रसाद सभागार पहले की भांति रंग संस्थाओं को अधिकतम दो हजार रुपये किराए पर उपलब्ध कराया जाए ताकि, संगोष्ठी सेमिनार आदि का लगभग थमा हुआ क्रम फिर से गतिमान हो सके। पंजीकृत रंग संस्थाओं के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के अधीन कला मण्डपम प्रेक्षागृह का किराया भी 40 हजार से कम कर 10 हजार रुपए किया जाए। बली कला परिसर कैसरबाग में पहले सस्ती दरों पर कैण्टीन की व्यवस्था भी थी, यह व्यवस्था भी कलाकारों और प्रेक्षकों के लिए पुनः प्रारंभ की जाये। दोपहिया वाहन स्टैंड की व्यवस्था भी पहले की भांति बली प्रेक्षागृह कला परिसर में निशुल्क हो।

भारत लिखेगा अफ्रीकी और अमेरिकी देशों से रिश्तों की नई इबारत

  • प्रधानमंत्री की घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा (02-09 जुलाई)

नई दिल्ली : भारत ने विश्व के प्रमुख देशों के साथ अपने रिश्ते मजबूत किए हैं| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विदेशों से रिश्तों की नई इबारत लिख रहा है| इसी क्रम में पीएम घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे पर जाएंगे|

प्रधानमंत्री मोदी 2-3 जुलाई, 2025 को घाना की यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री की घाना की यह यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री घाना के राष्ट्रपति के साथ मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने और आर्थिक, ऊर्जा एवं रक्षा सहयोग तथा विकास सहयोग साझेदारी के माध्यम से इसे बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करने के लिए वार्ता करेंगे। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और ईसीओडब्ल्यूएएस [इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स] और अफ्रीकी संघ (अफ्रीकन यूनियन) के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की प्रधानमंत्री, महामहिम कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 3 से 4 जुलाई, 2025 तक त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री के रूप में इस देश की उनकी पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद से टीएंडटी की प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री महामहिम कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे और भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के टीएंडटी की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री की टीएंडटी यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।

अपनी यात्रा के तीसरे चरण में, अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री जेवियर माइली के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 4-5 जुलाई, 2025 को अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें पहले से जारी सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगी।

अपनी यात्रा के चौथे चरण में, ब्राजील के संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए 5-8 जुलाई, 2025 तक ब्राजील की यात्रा करेंगे, जिसके बाद वे राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी। 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग, जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए, प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में, नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 9 जुलाई, 2025 को नामीबिया की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी और भारत से नामीबिया की अब तक की तीसरी प्रधानमंत्री यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक पिता और पहले राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे। उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की पुनरावृत्ति है।

समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं भारत-रूस संबंध

  • रक्षा मंत्री ने चीन के चिंगदाओ में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री से भेंट की
  • मुख्य उपलब्धियों में एस-400 प्रणालियों की आपूर्ति, एसयू-30 एमकेआई का उन्नयन और तय समय-सीमा के भीतर महत्वपूर्ण सैन्य साजो-समान की खरीद शामिल

चिंगदाओ : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26 जून, 2025 को चीन के चिंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री श्री आंद्रे बेलौसोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों मंत्रियों ने वर्तमान भू-राजनीतिक स्थितियों, सीमा-पार आतंकवाद और भारत-रूस रक्षा सहयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।

रूस के रक्षा मंत्री ने दीर्घकालिक भारत-रूस संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं तथा उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह और कायराना आतंकवादी कृत्य पर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।

यह बैठक दोनों देशों के नेताओं के बीच हाल ही में हुई सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया था। बैठक के दौरान रक्षा उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता विशेष रूप से वायु रक्षा,  वायु से वायु में मार करने वाली मिसाइलों, आधुनिक क्षमताओं और हवाई प्लेटफार्मों के उन्नयन जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं जैसे एस-400 प्रणाली की आपूर्ति, एसयू-30 एमकेआई अपग्रेड और तय समय सीमा में महत्वपूर्ण सैन्य साजो-सामान की खरीद पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

क़तर- दुबईवासी लेंगे गुलाब की खुशबू वाली लीची की मिठास

  • एपीडा ने भारतीय बागवानी के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु बाजार तक पहुंच को सुगम बनाया

पठानकोट : देश के गुलाब की खुशबू वाली लीची का स्वाद अब कतरवासी भी ले सकेंगे| भारत ने अपनी मिठास इस देश को भेजी है| इसके साथ ही दुबई को भी 0.5 मीट्रिक टन लीची का निर्यात किया गया, जो दोहरी निर्यात उपलब्धि है| यह ताजे फलों के वैश्विक बाजारों में भारत की उपस्थिति को मजबूत करता है।

देश के बागवानी निर्यात को विशेष बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने पंजाब सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में बागवानी विभाग के सहयोग से 23 जून 2025 को पंजाब के पठानकोट से क़तर में दोहा के लिए 1 मीट्रिक टन गुलाब की खुशबू वाली लीची की पहली खेप को रवाना करने में मदद की।

उपलब्धि से भरी यह पहल भारत के बागवानी उत्पादों की उत्कृष्टता को दर्शाती है और देश की बढ़ती कृषि-निर्यात क्षमताओं को उजागर करती है। यह किसानों को उनके ताजे और उच्च मूल्य वाले उत्पादों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच प्रदान करके अपार अवसर प्रदान करता है।

इस पहल को एपीडा ने पंजाब सरकार के बागवानी विभाग, लुल्लू ग्रुप और सुजानपुर के प्रगतिशील किसान श्री प्रभात सिंह के सहयोग से संचालित किया। श्री सिंह ने उच्च गुणवत्ता वाली उपज की आपूर्ति की।

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का लीची उत्पादन 71,490 मीट्रिक टन रहा, जो भारत के कुल लीची उत्पादन में 12.39 प्रतिशत का योगदान देता है। इसी अवधि के दौरान, भारत ने 639.53 मीट्रिक टन लीची का निर्यात किया। खेती का रकबा 4,327 हेक्टेयर था, जिसकी औसत उपज 16,523 किलोग्राम/हेक्टेयर रही।

लीची की रवाना की गई खेप में प्रीमियम पठानकोट लीची का एक रीफर पैलेट शामिल है, जो इस क्षेत्र के उत्पादकों के लिए एक बड़ा कदम है। श्री प्रभात सिंह जैसे किसानों की सफलता पठानकोट की क्षमता को दर्शाती है – जो गुणवत्तापूर्ण लीची की खेती और निर्यात के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में अनुकूल कृषि-जलवायु परिस्थितियों से लाभान्वित है।

वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) के दौरान भारत का फलों और सब्जियों का निर्यात 3.87 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जबकि आम, केले, अंगूर और संतरे फलों के निर्यात में हावी हैं। वहीं चेरी, जामुन और लीची अब तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी जगह बना रहे हैं।

ये प्रयास कृषि-निर्यात का दायरा बढ़ाने, किसानों को सशक्त बनाने और भारतीय उपज की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। केंद्रित कार्यक्रमों के साथ, एपीडा एफपीओ, एफपीसी और कृषि-निर्यातकों के लिए बाजार तक पहुंच को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों में दुनिया भर में अग्रणी के रूप में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेंगे 4,000 छात्र

  • खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नवंबर में राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का एलान किया
  • पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएंगे  

नई दिल्ली : पूर्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से जयपुर में नवंबर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेज़बानी करेंगे। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। फरवरी 2020 में शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह पांचवां संस्करण होगा।

अनेक किस्म के खेलों को शामिल करने वाले वाले इन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4,000 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। पिछले संस्करणों की तरह, केआईयूजी 2025 कार्यक्रम में खेलों के कम से कम 20 विषय होंगे। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा द्वारा सह-मेजबानी किए गए केआईयूजी 2024 में टीम चैंपियनशिप जीती थी।

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नवंबर 2025 में राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। ये खेल अंडर-25 एथलीटों के लिए हैं और इस साल मई में बिहार में आयोजित अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद आयोजित किए जाएंगे। ये खेल उन एथलीटों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं, जो देश में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों को प्रभावित करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच की तलाश में हैं।”

केआईयूजी 2024 में एथलेटिक्स में आठ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकॉर्ड बनाए गए। उनमें से पाँच रिकार्ड पुरुषों द्वारा बनाए गए। डॉ. मांडविया ने कहा, “दुनिया भर में, विश्वविद्यालय के छात्र बहुआयामी खेल आयोजनों में छाए हुए हैं। राजस्थान में, हमें कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि हमें उम्मीद है कि एथलीट अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दिखाएंगे।”

उत्तर-पूर्व भारत में पहली बार आयोजित 11 दिवसीय केआईयूजी 2024 में कुल 770 पदक – 240 स्वर्ण, 240 रजत और 290 कांस्य पदकों के लिए मुकाबले हुए। केआईयूजी 2024 खिताब के लिए 200 से अधिक विश्वविद्यालयों ने प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए, जिसमें 20 खेलों में करीब 4,500 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ उत्कल विश्वविद्यालय की तैराक प्रत्यासा रे सबसे सफल महिला एथलीट रहीं। सबसे सफल पुरुष एथलीट का पुरस्कार, जैन विश्वविद्यालय के जेवियर माइकल डिसूजा को मिला, जिन्होंने चार स्वर्ण पदक जीते।

20 स्वर्ण, 14 रजत और आठ कांस्य पदकों के साथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कुल 42 पदक जीतकर केआईयूजी 2024 में दूसरे स्थान पर रही, जबकि अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 12 स्वर्ण, 20 रजत और 19 कांस्य के साथ कुल 51 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही।