वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का दक्षिणी वायु कमान के कमांडरों के सम्मेलन के लिए 12 मार्च, 2025 को एसएसी मुख्यालय का दौरा
तिरुवनंतपुरम : वायु सेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 12 मार्च, 2025 को तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी वायु कमान (एसएसी) के कमांडरों के सम्मेलन के लिए दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय का दौरा किया। आयोजन स्थल पर एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल बी. मणिकांतन ने उनकी अगवानी की और इसके बाद उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वायु सेना प्रमुख को दक्षिणी क्षेत्र की वायु रक्षा सेवा, एसएसी की परिचालन तैयारियों और समुद्री वायु संचालन में बढ़ी हुई क्षमता सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। वायु सेना प्रमुख ने विश्वसनीय परिचालनात्मक स्थिति बनाए रखने और दक्षिणी प्रायद्वीप में मानवीय सहायता तथा आपदा राहत में योगदान के लिए एसएसी की सराहना की।
वायु सेना प्रमुख ने सम्मेलन के दौरान, एसएसी के अंतर्गत वायु सेना स्टेशनों के कमांडरों के साथ बातचीत की और उभरती प्रौद्योगिकियों के प्रभाव, क्षमता वृद्धि की आवश्यकता तथा मानव संसाधनों की पूरी क्षमता का उपयोग करने पर जोर दिया। वायु सेना प्रमुख ने भविष्य के युद्ध की संकर प्रकृति की ओर कमांडरों का ध्यान आकर्षित कराया, जहां पर युद्ध का दायरा कई क्षेत्रों में फैलने की संभावना है। उन्होंने बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने और देश की परिसंपत्तियों को संरक्षित करने के लिए नवीन उपाय अपनाने पर भी जोर दिया। वायु सेना प्रमुख ने कमांडरों से अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के क्षेत्र में वैश्विक विकास के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया।